कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में शनिवार को एक मरीज और बढ़ गया। वह मरीज सहारनपुर का ही निकला जो चिलकाना क्षेत्र का रहने वाला बुजुर्ग है
कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में शनिवार को एक मरीज और बढ़ गया। वह मरीज सहारनपुर का ही निकला, जो चिलकाना क्षेत्र का रहने वाला बुजुर्ग है। ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से सील किया इलाका शांत हैं। किसी भी व्यक्ति को अपने घरों के दरवाजे तक खोलने की इजाजत नहीं दी जा रही है। इन इलाकों में जरूरी सामान की होम डिलीवरी करवाई जा रही है। हॉट स्पॉट इलाकों में पहुंची तो वहां दूर तक सन्नाटा पसरा नजर आया। कर्फ्यू जैसे हालत दिखे।
थाना कुतुबशेर क्षेत्र
ढोलीखाल-लुहानी सराय क्षेत्र के एंट्री प्वाइंट पर बैरियर व पहिए लगा कर रास्ता बंद किया गाय था। एंट्री प्वाइंट से लेकर अंदर जगह-जगह पुलिस मुस्तैद है। घरों के दरवाजे देख कर ऐसा लगा कि मानों कई घंटों से खुले ही न हों मजिस्ट्रेट बोले कि, किसी भी परिवार को दिक्कत होने नहीं दी जा रही है। जरूरत का सामान घर तक पहुंचवाया जाएगा। ढोली खाल, बकरीवाला मस्जिद और मिनारा मस्जिद के पास आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोली गई। दो चिकित्सक की ड्यूटी भी लगाई गई है। जागरण टीम को देख कर झरोखों से झांकते बच्चे बोले कि अंकल टॉफी भिजवा दो..।
थाना मंडी क्षेत्र
यहां पुलिस ने ज्यादा सख्ती कर रखी है। सील मोहल्ला आजाद कालोनी में भी लोग घरों में ऐसे कैद हैं। पुलिस किसी को भी दरवाजा खोलने नहीं दे रही। इस हॉट स्पॉट क्षेत्र की 16 गलियां सील की गई है। स्थानीय निवासी इकराम ने बताया कि, प्रशासन की तरफ से हर सुविधा उपलब्ध है, इसलिए दिक्कत नहीं आ रही है।
थाना जनकपुरी क्षेत्र
यहां का हॉटस्पॉट क्षेत्र माहीपुरा काफी बड़ा है, इसलिए पुलिस को यहां पाबंदी के लिए बैरियर भी ज्यादा लगाने पड़े। गांव के बाहर चौक पर एसडीएम राजकुमार अपनी टीम के साथ मुस्तैद दिखे। पुलिस भी लगातार गश्त करती मिली। दैनिक जागरण की टीम को यहां के निवासी इसरार ने फोन पर बताया कि दो दिनों तक दूध की दिक्कत रही है लेकिन शनिवार को दूध मिला। सुलेमान ने सब्जी न मिलने की शिकायत की। सेक्टर मजिस्ट्रेट मेनपाल सिंह का कहना है कि सबको आवश्यक सुविधाएं घरों पर ही उपलब्ध कराई जा रही हैं। ग्रामीण इसरार का बेटा थैलीसीमिया का रोगी है, जिसे रक्त चढ़वाने के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है।
थाना गंगोह क्षेत्र
यहां का हॉट स्पॉट गांव बाढ़ीमाजरा में शनिवार सुबह छह से नौ बजे तक जरूरी सामान की सभी दुकाने खोली गई। जहां सामान के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। नौ बजे के बाद जरूर पुलिस ने लोगों के घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी। गांव की साफ-सफाई और सैनिटाइज करने का कार्य दूसरे दिन भी जारी रहा। आशा कार्यकत्रियों को भी घर-घर सर्वे के भेजा गया। ग्रामीण जुल्फान का कहना है गांव में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हैं। प्रशासन द्वारा सुबह 6 से 9 बजे तक छूट दी गई है सभी लोग इस दौरान अपने जरूरी काम निपटा रहे हैं। ग्रामीण मुनव्वर हसन का कहना है कि इस समय गेंहू और गन्ने की
थाना क्षेत्र रामपुर मनिहारान
यहां की मस्जिद में ठहरे जमाती कि रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद चार मस्जिद के आसपास के सील मोहल्लों में पुलिस प्रशासन की सख्ती रही। मोहल्ले में खाद्य आपूर्ति के लिए कर्मचारियों को नियुक्त किया है, जो घर जाकर जाकर खाद्य आपूर्ति की सप्लाई कर रहे हैं। वहीं पुलिस भी लगातार सील किये गए मोहल्ले में गश्त पर रही।
चिलकाना क्षेत्र
गांव दुमझेड़ा हॉट स्पॉट है। गांवों की सील बंदी के तीसरे दिन पुलिस एवं पीएसी के जवानों ने लोगों को घरों मे ही रहने के लिए मजबूर कर दिया है। इस इलाके में दैनिक दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है। दोनों ही गांवों में मेडिकल सुविधा न होने पर ग्रामीण ज्यादा परेशान दिखाई दिए। दुमझेड़ा निवासी सुशील कुमार ने बताया कि गांव मे सब्जी फल आदि न मिलने से ज्यादा परेशानी हो रही है। हॉट स्पाट नन्हेडा के प्रधान मुर्सलीन ने बताया कि गांव में अधिकांश मेहनतकश मजदूर हैं। इन्हें राशन के गेंहू चावल के अलावा और भी बहुत सी चीजों की आवश्यकता पड़ती है, जो गांव सील हो जाने के कारण नहीं मिल रही है। ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव के लोगों के बीमार हो जाने पर भी पीएसी के जवानों द्वारा उन्हें बाहर नहीं जाने दिया जा रहा।
चंदपुरा में कोरोना का मरीज मिलने के बाद इस इलाके को हॉट स्पॉट घोषित कर सील किया गया। पुलिस ने गांव के एंट्री प्वाइंट पर बैरियर लगा दिया है। हालांकि शनिवार को भी यहां पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव से सात ग्रामीणों को क्वारंटाइन किया है। इन सभी को गंगोह भेजा गया है। इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। शनिवार दोपहर के समय गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है। खिड़की से बाहर का नजारा देख रही महिला हसीना ने बताया कि यहां खाने पीने का सामान तो सभी के यहां है लेकिन पशुओं के लिए चारा लाने में दिक्कत हो रही है। पुलिस किसी को बाहर नहीं निकलने दे रही है। एसडीएम पूरण सिंह, सीओ अजय शर्मा व डॉ. प्रमोद कुमार आदि ने गांव का दौरा कर गलियों और अन्य जगहों पर सैनिटाइजर का छिड़काव कराया।